Tuesday, November 5, 2013

भईया-दूज पर्व क्या है

                 भईया दूज पर्व 

भाई के दीर्घायु का पर्व है:- भईया-दूज                                                                                              
पर्व के बाद बहना खिलाती है भाईयों को बजरी 





भैया दूज पर्व-- भाई व बहन के बीच आस्था की महान पर्व भैया-दूज है। इस पर्व मे कार्तिक शुक्ल पक्ष दूतीय को बहना अपने-अपने भाईयों को उपवास रहकर पूजा करती है और भाइयो को बजरी खिलाकर लंबी उम्र की कामना करती है । हिन्दु समुदाय के परिवारों में बहना उपवास रखकर अहले सुबह भईया दूज मनाने की परंपरा रही है। भैया दूज मनाने के लिए अपने-अपने मुहल्ले के जानकार वृद्ध महिला के घर गोबर से लिप कर पूजन स्थल बनाया जाता है। उक्त स्थल के चारों तरफ महिला व लड़कियों ने प्रतीक रूप का यमुना व यमराज बनाकर गीत-नाद से पूजा अर्चना की। इसके बाद अपने-अपने भाईयों को बजरी खिलाकर दीर्घायु होने की कामना करती है।
वृद्ध महिलाओं ने भैया दूज की कथा वांचती है। कथा के दौरान पौराणिक मान्यताओं से अवगत कराती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मैया यमुना ¼नदी½ ने अपने भाई यमराज को इसी दिन मांगलिक द्रव्यों का टीका कर भोजन करवायी थी। इसके बाद भाई यमराज ने अपनी बहन यमुना से वरदान मांगने की इच्छा व्यक्त की तो बहन ने वरदान में मांग की कि कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया को जो भी स्नान करेगा उन्हें अंत काल में यम यातना नहीं भोगना पड़ेगा। यमराज ने इस दिन अपनी प्यारी बहना यमुना को वरदान देकर परलोक चले गये। उस दिन से ही इस मान्यता को बहन व भाई अंगीकार कर कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया को मनाई करती है।





 

Saturday, January 26, 2013

माँ खर्गेस्वरी काली शक्ति पीठ,अररिया

            
         अररिया की माँ खड्गेश्वरी महाकाली 
माँ की अराधना में तल्लीन साधक नानू बाबा

 

नदियों से घिरी सीमांचल क्षेत्र के शहर अररिया  से सटे उत्तरी छोर व पनार नदी के तट स्थित माँ खड्गेश्वरी काली की अतिप्राचीन मंदिर वैभव किसी शक्ति पीठ से कम नहीं है.  मईया की वैभव व शक्ति सहित साधक नानू बाबा की पूजा-अराधना श्रद्धालुओ को काफी आकर्षित करती है. सालों भर मईया की पूजा-अर्चना के लिए दूर-दराज से श्रद्धालुओ का ताता लगा रगता है. यहाँ के साधक श्री नानू बाबा ने भक्ति की अनोखी मिसाल कायम की है.

महादंड प्रणाम करते नानू बाबा


माँ  खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के पुजारी साधक नानु बाबा खुद भी माँ की अराधना रामकृष्ण परमहंस से कम आस्था के साथ नहीं करते   हैं.  नानू बाबा की अराधना मईया पूजन की अनुपम व विराट भक्ति को परिलक्षित करती है. नानू दा के आर्शीवाद पाने के लिए लोग दूर दराज से आते हैं. साधक नानू बाबा विश्व शांति एवं जन कल्याणार्थ महादंड प्रणाम यात्रा देश के विभिन्न प्रमुख धर्म स्थलों पर कर चुके हैं और साल में इक बार अवश्य करते हैं. वर्तमान में इस प्रकार का तप एक लौह पुरुष की व्याख्या करता है. नानू बाबा अबतक ये देश के विभिन्न देव स्थलों का तक़रीबन 21 हज़ार से ज्यादा किलो मीटर महादंड प्रणाम कर चुके हैं. मंदिर के निकट एक अति प्राचीन कूप भी है और उस कूप में निर्माण की तिथि सन 1800 ई. अंकित है.