Saturday, January 26, 2013

माँ खर्गेस्वरी काली शक्ति पीठ,अररिया

            
         अररिया की माँ खड्गेश्वरी महाकाली 
माँ की अराधना में तल्लीन साधक नानू बाबा

 

नदियों से घिरी सीमांचल क्षेत्र के शहर अररिया  से सटे उत्तरी छोर व पनार नदी के तट स्थित माँ खड्गेश्वरी काली की अतिप्राचीन मंदिर वैभव किसी शक्ति पीठ से कम नहीं है.  मईया की वैभव व शक्ति सहित साधक नानू बाबा की पूजा-अराधना श्रद्धालुओ को काफी आकर्षित करती है. सालों भर मईया की पूजा-अर्चना के लिए दूर-दराज से श्रद्धालुओ का ताता लगा रगता है. यहाँ के साधक श्री नानू बाबा ने भक्ति की अनोखी मिसाल कायम की है.

महादंड प्रणाम करते नानू बाबा


माँ  खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के पुजारी साधक नानु बाबा खुद भी माँ की अराधना रामकृष्ण परमहंस से कम आस्था के साथ नहीं करते   हैं.  नानू बाबा की अराधना मईया पूजन की अनुपम व विराट भक्ति को परिलक्षित करती है. नानू दा के आर्शीवाद पाने के लिए लोग दूर दराज से आते हैं. साधक नानू बाबा विश्व शांति एवं जन कल्याणार्थ महादंड प्रणाम यात्रा देश के विभिन्न प्रमुख धर्म स्थलों पर कर चुके हैं और साल में इक बार अवश्य करते हैं. वर्तमान में इस प्रकार का तप एक लौह पुरुष की व्याख्या करता है. नानू बाबा अबतक ये देश के विभिन्न देव स्थलों का तक़रीबन 21 हज़ार से ज्यादा किलो मीटर महादंड प्रणाम कर चुके हैं. मंदिर के निकट एक अति प्राचीन कूप भी है और उस कूप में निर्माण की तिथि सन 1800 ई. अंकित है.  



   

No comments:

Post a Comment