डॉ, हरिओम उत्तर प्रदेश के वही
आईएएस ऑफिसर हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश के तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ को
गोरखपुर में अपने कार्यकाल के दौरान जेल में डाल दिया था और योगी आदित्यनाथ ने
मुख्यमंत्री बनते ही डॉ. हरिओम को कार्यभार से हटा दिया था। डॉ.हरिओम की जोड़ी इससे
पहले भी कई गाने दे चुकी है जिनमे यारा वे, मजबूरियाँ,
सोचा न था ज़िन्दगी आदि प्रमुख है...
मेघा वर्मा, दिल्ली: विश्व प्रसिद्ध संगीत कम्पनी मोक्ष म्यूजिक का मोस्ट अवैटेड गाना “पिया
के बिना लागे न जिया” विश्व स्तर पर 14 अक्टूबर को भव्य अनावरण किया गया। नई दिल्ली स्थित डॉलीवुड टैलेंट क्लब में शानदार रूप से आयोजित इस रिलीज़ इवेंट शो में चर्चित आईएएस
ऑफिसर
डॉ. हरिओम के द्वारा गाने को गाया गया। जिसमें “पिया के बिना लागे न जिया” की
शानदार स्क्रीनिंग की गयी। इस मौके पर संगीतकार राज महाजन व गायक डॉ.हरिओम के साथ गाने की मुख्य अभिनेत्री
अजिता झा भी प्रमुख रूप से मौजूद थीं। इस गाने के बारे में संगीतकार राज महाजन का कहना है कि यूथ को फोकस करते हुए इस गाने को बनाया है। डॉ.हरिओम ने इस गाने को तहेदिल से गाया है। वहीँ इस बारे में गाने के
सिंगर डॉ.हरिओम ने कहा कि जब मैंने प्रथम दफा गाने की डमी को सुना तो ऐसा लगा कि मेरे लिए
ही बना है। सही मायने में यह बहुत ही बेहतरीन गाना है। गाने का म्युज़िक एल्बम भी बहुत शानदार है। अजिता झा
इसमें काबिल-ए-गौर अभिनय की है।
अपनी अनुभव के बारे में अभिनेत्री अजिता ने कहा “वाकई में इस गाने
पर काम करके बहुत ही अच्छा लगा। एक चीज़ जो मुझे बहुत भायी वह थी
इसकी थीम। एक किस्म का फ्यूज़न है इस गाने में। राज महाजन सर ने बहुत ही सूदिंग ट्रैक बनाया है। राज सर को मैं थैंक्यू बोलना
चाहूँगी जिन्होंने मुझे इस गाने का हिस्सा बनाया”। आपको बता दें कि इस म्युज़िक
एल्बम में राज महाजन एक नए फ्लेवर में नजर आये तो वहीँ हरिओम भी इस गाने में राज के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे। इसके साथ ही शुभम गुप्ता, मितुल
कौशिक एवं ऋषभ शर्मा ने भी अपना-अपना काम बखूबी निभाया। पहली बार विश्व प्रसिद्ध संगीत कम्पनी मोक्ष म्यूजिक ने
एक साथ दो और गानों की स्क्रीनिंग की। जहाँ ‘तेरी हर
अदा’ की स्क्रीनिंग की गयी तो दूसरी तरफ वहीँ अपने आने वाले गाने “सोचा
न था” की एक झलक दिखाई। इस मौके पर सोचा न था का टीज़र
रिलीज़ किया गया। बहुत जल्द ये गाना भी वैश्विक
स्तर पर रिलीज़ किया जाएगा। तेरी हर अदा नवोदित सिंगर शुभम गुप्ता को राज महाजन की तरफ से दिया
हुआ एक रिवॉर्ड है। शुभम की गायकी से अभिभूत होकर राज महाजन ने उन्हें ये मौका दिया। सोचा न था को अपनी आवाज़ से मन्दाकिनी बोरा ने सुन्दर बनाया है। डॉ, हरिओम उत्तर प्रदेश के वही
आईएएस ऑफिसर हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश के तत्कालीन सांसद
योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर में अपने कार्यकाल के दौरान जेल में डाल दिया था और
योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनते ही डॉ. हरिओम को कार्यभार से हटा दिया था। डॉ.हरिओम की जोड़ी इससे पहले भी कई गाने दे चुकी
है जिनमे यारा वे, मजबूरियाँ,
सोचा न था ज़िन्दगी आदि प्रमुख है।
मोक्ष म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एडिटर चेतन चौधरी ने कहा है कि “मोरा पिया के बिना जिया लागे ना” बहुत ही
प्यारा गीत है और इसे अपनी प्यारी और सुरीली आवाज में पोपुलर सिंगर व आईएएस ऑफिसर डॉ. हरिओम और सबके चहेते और जाने-माने सिंगर, एक्टर, म्यूजिक
डायरेक्टर राज महाजन जी ने अपनी संगीत से जीवंतता प्रदान किया है। इस गाने को एक
प्रेमिका अपने प्रेमी की याद में गा रही है और कह रही है कि
“मोरा पिया के बिना जिया लागे ना"। उन्होंने यह भी कहा है कि यह गाना मेरे
दिल के बहुत करीबी है। आशा है कि यह आप सबों के दिलों को भी छूएगा। "बहुत
लोकप्रिय प्रेम दुख की बात है" मोरा पिया के बिना जिया लागे ना "आपकी
आत्मा को स्पर्श करेंगे”।
No comments:
Post a Comment