गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में गाना गाकर कुछ
यूं आज़ादी का जश्न मनाया राज महाजन ने
मेघा वर्मा/दिल्ली: दिल्ली के प्रसिद्द डॉलीवुड टैलेंट क्लब में भामाशाह कुटुंब और मोक्ष म्यूजिक कंपनी द्वारा 13 अगस्त को ‘जश्न-ए-आजादी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें माहौर वैश्य भामाशाह समाज के कई आर्टिस्टों ने भाग लिया। इस प्रोग्राम में राज महाजन भी गाते हुए नज़र आये। राज ने ‘और इस दिल में क्या रखा है’ और ‘तुझको पुकारे मेरा प्यार’ गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के अंत में महाजन ने देशभक्ति गीत ‘यह देश है वीर जवानो का’ गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया और इस तरह आज़ादी का जश्न मनाया गया। आयोजकों में देवेन्द्र गुप्ता, मनोज गुप्ता और संजय गुप्ता ने भामाशाह समाज के कलाकारों को पुरस्कार दिया और राज महाजन को भी सम्मानित किया। आप जानते ही होंगे कि बिग-बॉस 11 को लेकर राज महाजन के नाम की अटकलें जोर-शोर से चल रही है। साथ ही हॉट निया शर्मा, यूट्यूब सेंसेशन धिन्चक पूजा, देवोलीना, डांसर सपना चौधरी, भाभी जी घर पे हैं की शिल्पा शिंदे, गुरमीत राम रहीम के नाम भी लिस्ट में हैं।
मेघा वर्मा/दिल्ली: दिल्ली के प्रसिद्द डॉलीवुड टैलेंट क्लब में भामाशाह कुटुंब और मोक्ष म्यूजिक कंपनी द्वारा 13 अगस्त को ‘जश्न-ए-आजादी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें माहौर वैश्य भामाशाह समाज के कई आर्टिस्टों ने भाग लिया। इस प्रोग्राम में राज महाजन भी गाते हुए नज़र आये। राज ने ‘और इस दिल में क्या रखा है’ और ‘तुझको पुकारे मेरा प्यार’ गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के अंत में महाजन ने देशभक्ति गीत ‘यह देश है वीर जवानो का’ गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया और इस तरह आज़ादी का जश्न मनाया गया। आयोजकों में देवेन्द्र गुप्ता, मनोज गुप्ता और संजय गुप्ता ने भामाशाह समाज के कलाकारों को पुरस्कार दिया और राज महाजन को भी सम्मानित किया। आप जानते ही होंगे कि बिग-बॉस 11 को लेकर राज महाजन के नाम की अटकलें जोर-शोर से चल रही है। साथ ही हॉट निया शर्मा, यूट्यूब सेंसेशन धिन्चक पूजा, देवोलीना, डांसर सपना चौधरी, भाभी जी घर पे हैं की शिल्पा शिंदे, गुरमीत राम रहीम के नाम भी लिस्ट में हैं।
No comments:
Post a Comment