Monday, August 14, 2017

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का १६ अगस्त को दौरा करेगी रालोसपा टीम:चन्दन बागची


बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का 16 अगस्त को दौरा करेगी रालोसपा टीम:चन्दन बागची 
सहरसा: बाढ़ से तबाह हो रहे आम जन-जीवन को सुविधा मुहैया कराने के लिए रालोसपा ने जिला प्रशासन से मांग किया है।  जिला रालोसपा के अध्यक्ष चंदन कुमार बागची, प्रदेश युवा लोक समता के महासचिव शशांक सुमन विक्की, प्रधान महासचिव गौरव सिंह ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा है कि जिले के प्रखंड महिषी के 11 पंचायत, नवहट्टा के 7 एवं सिमरी बख्तियासरपुर व सलखुआ के दर्जनों पंचायत भीषण बाढ़ की चपेट में आ चुकी है। इसके बावजूद प्रभावित पंचायत के गांवों में बाढ़ राहत, नाव, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है। प्रदेश युवा लोक समता के महासचिव शशांक सुमन विक्की ने कहा है बाढ़ के कारण व्यापक पैमाने पर किसानों के फसलों की भी क्षति हुई है। किसानों के हित को देखते हुए बर्बाद फसलों के मुआवजा देने की दिशा में भी संबंधित विभागों को निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया है। श्री विक्की ने कहा कि अब सूबे में राजग की सरकार है इस वजह से भी अपेक्षा बढ़ गयी है। इसके साथ ही सबसे खुशी की बात यह है कि आपदा मंत्री सिमरी बख्तियारपुर के विधायक दिनेश चंद्र यादव हैं और वे कोशी व कोशी वासियों की कष्ट को करीब से जानते हैं। रालोसपा की टीम 16 अगस्त को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर समस्याओं को सरकार तक पहुंचाएगी। बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री श्री रमेश ऋषिदेव से मुलाकात कर बधाई भी दिया और बाढ़ प्रभावितों की सुधि लेने का भी अनुरोध किया ।

No comments:

Post a Comment