Monday, August 28, 2017

पं. सुरेश झा की स्मृति में बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

 पं. सुरेश झा की स्मृति में बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
स्व. झा सहरसा को सहरसा शहर बनाने की दिशा में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है और पत्रकारिता के क्षेत्र में इंडियन नेशन जैसी अंग्रेजी आखबारों के संवाददाता के रूप में भी निष्पक्ष, निर्भिक व जनपक्षीय पत्रकारिता के जरोये जनसेवा कर ख्याति अर्जित करने की भी एक इतिहास रही है...

सहरसा। जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के संस्थापक सदस्य सहित इंडियन नेशन के वारीय पत्रकार एवं कोशी क्षेत्र के महान विभूति पं. सुरेश झा की स्मृति में 29 अगस्त खेल दिवस के मौके पर बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 11 बजे दिन से मनोहर उच्च विद्यालय परिसर में होने जा रही है। इस बॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजक भाजपा के युवा नेता शशि शेखर झा सम्राट ने तमाम खेल प्रेमी व आम शहरवासियों को प्रतियोगिता स्थल पहूंचकर आयोजक व खिलाड़ियों का हौंसला बढाने का सादर अनुरोध किया है।  
स्व. झा सहरसा को सहरसा शहर बनाने की दिशा में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है और पत्रकारिता के क्षेत्र में इंडियन नेशन जैसी अंग्रेजी आखबारों के संवाददाता के रूप में भी निष्पक्ष, निर्भिक व जनपक्षीय पत्रकारिता के जरोये जनसेवा कर ख्याति अर्जित करने की भी एक इतिहास रही है।
यह कहना गैर जरूरी है कि स्व. सुरेश झा मनोहर मध्य विधालय के संस्थापक प्रधानाध्यापक के साथ-साथ शहर अवस्थित मनोहर उच्च विधालय, सहरसा कालेज सहरसा वर्तमान में एमएलटी कालेज सहरसा, जिला स्कूल सहरसा, सहरसा गर्ल्स स्कूल एवं विधि महाविद्यालय सहरसा के बतौर संस्थापक सदस्य के रूप में न केवल विकास की सच्ची परिकल्पना को पूरा किया बल्कि शैक्षणिक जगत में इन संस्थानों को स्थापित करवाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान आज भी सराहनीय है। यह भी बतादें कि स्व. सुरेश झा भाजपा के युवा नेता भीआईपी रोड निवासी मणि झा के पुत्र शशिशेखर झा सम्राट के दादा जी हैं और भाजपा नेता श्री सम्राट अपने दादा स्व. सुरेश झा की स्मृति में खेल दिवस के अवसर पर आयोजन कर ऐसे सामाजिक व शैक्षणिक विद्वतजन के लिए एक नयी परम्परा की शुरूआत करने जा रहे हैं। परिवार के ऐसे सदस्य पर भी फक्र होनी चाहिए और समाज व परिवार के अन्य लोगों को भी अनुकरण करना चाहिए।



No comments:

Post a Comment